Thursday 1 February 2018

देश का बज़ट 2018 : बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आप भी जाने



संदीप कुमार मिश्र : 2019 चुनाव से पहले देश का अंतिम पूर्ण बज़ट वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 संसद में पेश किया। जेटली के बजट भाषण के दौरान कई बार पीएम मोदी ने मेज थपथपाकर बजट प्रावधानों का स्वागत किया।आपको बता दें कि बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है।आईए जानते हैं कि वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा-

बजट के बाद पीएम मोदी ने कहीं ये 12 बातें
1-पीएम मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए ज्यादा सेविंग्स, बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस का यह बजट है.
2-पीएम मोदी ने कहा कि किसानों ने खाद्यान्न और फल सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन किया है.
3-14.5 लाख करोड़ रुपये का विशेष आवंटन किसानों के लिए किया गया है.
4-51 लाख नए घर, तीन लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कें, बिजली कनेक्शन आदि का सीधा लाभ दलित, पीड़ित, शोषित लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे नए रोजगारों का सृजन होगा.
5-किसानों एमएसपी का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार राज्यों से चर्चा करके विस्तृत योजना तय करेगी.

बजट इंडिया का 2018, भाग-3 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/edEQju
बज़ट इंडिया का 2018, भाग-2 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/hko9Sg

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-1: जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/1qUxrS

6- फल-सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को सीधा लाभ दिया जाएगा, इसकी योजना लागू की जा रही है. सरकार के कदमों से इन्हें लाभ मिलेगा. किसानों एमएसपी का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार राज्यों से चर्चा करके विस्तृत योजना तय करेगी.
7-मोदी जी ने आगे कहा कि फल-सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को सीधा लाभ दिया जाएगा, इसकी योजना लागू की जा रही है. सरकार के कदमों से इन्हें लाभ मिलेगा.
8-पीएम ने कहा कि देश अलग अलग जिलों में कृषि उत्पादों को ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है. देश के अलग अलग जिलों में एक क्लस्टर योजना बनाई जा रही है. इससे किसानों को सीधे लाभ मिलेगा.

9-कोऑरेटिव सोसाइटी वाले लाभ किसानों को एफपीओ के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकम टैक्स में इसके जरिए छूट दी जाएगी.
10-पीएम ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाया गया है. इससे अब और प्रकार के लोन किसानों को मिलेंगे.
11-पीएम ने बजट में हेल्थ योजना के लागू किए जाने पर कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है.

बजट इंडिया का 2018, भाग-6 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/r6tfW2
बजट इंडिया का 2018, भाग-5 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/xLZAG5

बजट इंडिया का 2018, भाग-4 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/ikdHph

12-नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट से देश और विकास करेगा. उन्होंने इस बजट के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली और देशवासियों को बधाई दी.



No comments:

Post a Comment