Thursday 1 February 2018

बजट इंडिया का 2018, भाग-6 : जाने बज़ट में क्या रहा खास



संदीप कुमार मिश्र: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया. जानिए बजट में क्या रहा खास:
बज़ट इंडिया का 2018, भाग-1: जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/1qUxrS

देश का बज़ट 2018 : बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आप भी जाने: https://goo.gl/4VPH7a
शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया. आपके हर बिल पर टैक्स बढ़ गया है.31 जनवरी 2018 के बाद खरीदे शेयरों पर 10 फीसदी टैक्स, बुजुर्गों के लिए FD, RD पर ब्याज टैक्स फ्री, इस साल 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे,
बजट इंडिया का 2018, भाग-5 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/xLZAG5

बजट इंडिया का 2018, भाग-4 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/ikdHph
वरिष्ठ नागरिकों को डिपॉजिट पर राहत दी जाएगी, डिपॉजिट पर छूट 10 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए हुई, डिपॉजिट पर छूट 10 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए हुई, 40 हजार रुपए तक स्टैंडर्ड डिडेक्शन मिलेगा, स्टैंडर्ड डिडेक्शन की फिर से शुरुआत होगी, TV पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, 1 लाख से अधिक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसदी टैक्स।

ई असेसमेंट स्कीम पूरे देश में लागू होगी, मोबाइल फोन पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई,  बजट के बीच सेंसेक्स में भारी गिरावट, 438 प्वाइंट नीचे गया बाजार, मोबाइल, टीवी के अलावा अन्य चीज़ों पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, सैलरीड क्लास को स्टैंडर्ड डिडक्शन की सुविधा देने से राजस्व में आएगी 8,000 करोड़ रुपये की कमी।
बजट इंडिया का 2018, भाग-3 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/edEQju

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-2 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/hko9Sg

क्रमश: अगले भाग में जानिए कि वित्त मंत्री जी ने और क्या कहा.......



No comments:

Post a Comment